Wednesday 26 July 2023

Tricky matter of Media News TV channels

In India, central govt party speaker are available on NATIONAL NEWS MEDIA CHANNELS on TV .. that's either privet or government Based news agency but at each State based regional language news channels also having all main parties PRAVAKTAA ie party speaker on particular all regional topics related matters discussion..based on budget criteria.

शिक्षण विद, नेता ABVP & कांग्रेस only on Nirman TV discussed on topic of Gujarat Higher education and university based education funding, library, financial support, gujrat rank of education at world status and teaching based teachers.. either granted or non granted..  school or university.. there are absent of education ministry's spoke person is very surprised to me... while watching Nirman TV 9.30 om debate 

If the central government or State govt, if having not Focus on regional news media agencies on particular ways of any type of budget and expenses matters then may be any others party, news agency, or yes any one can misleading people on mouth to mouth publisity marketing for any government decisions..

We know better that nowadays debate matters are highlighted by news media agencies or TV channels but considering always writing things in legal consultation  .. and it's my personal opinion as one of the patriotic thought...

This is an odd Truth for the World of all countries..

Jay Gurudev Dattatreya  
Jay HIND  
Jigaram Jaigishya is Jigar  
Jigar Gauraangbhai Mehta

ભારતમાં, કેન્દ્ર સરકારના પક્ષના વક્તા ટીવી પર રાષ્ટ્રીય સમાચાર મીડિયા ચેનલો પર ઉપલબ્ધ છે.. તે કાં તો ખાનગી અથવા સરકારી આધારિત સમાચાર એજન્સી છે, પરંતુ દરેક રાજ્ય આધારિત પ્રાદેશિક ભાષાની સમાચાર ચેનલો પર પણ તમામ મુખ્ય પક્ષો એટલે કે પક્ષના વક્તા હોય છે, ખાસ કરીને તમામ પ્રાદેશિક વિષયો સંબંધિત બાબતોની ચર્ચા..બજેટ માપદંડોના આધારે. શિક્ષણ વિદ, નેતા એબીવીપી અને કોંગ્રેસ માત્ર નિર્માણ ટીવી પર ગુજરાત ઉચ્ચ શિક્ષણ અને યુનિવર્સિટી આધારિત શિક્ષણ ભંડોળ, પુસ્તકાલય, નાણાકીય સહાય, વિશ્વ સ્તરે શિક્ષણનો ગુજરાતનો ક્રમ અને શિક્ષણ આધારિત શિક્ષકો.. ગ્રાન્ટેડ કે નોન ગ્રાન્ટેડ.. શાળા કે યુનિવર્સિટી.. શિક્ષણ મંત્રાલયના પ્રવક્તાઓની ગેરહાજર છે. While watching Nirman TV debate of 9.30 pm 26th July 2023

જો કેન્દ્ર સરકાર અથવા રાજ્ય સરકાર, જો કોઈ પણ પ્રકારના બજેટ અને ખર્ચની બાબતોમાં પ્રાદેશિક સમાચાર મીડિયા એજન્સીઓ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત ન કરતી હોય, તો પછી કોઈપણ અન્ય પક્ષ, સમાચાર એજન્સી, અથવા હા કોઈપણ સરકારના નિર્ણયો માટે મોં-ટુ-માઉથ પબ્લિસિટી માર્કેટિંગ પર લોકોને ગેરમાર્ગે દોરી શકે છે. અમે વધુ સારી રીતે જાણીએ છીએ કે આજકાલ સમાચાર મીડિયા એજન્સીઓ અથવા ટીવી ચેનલો દ્વારા ચર્ચાની બાબતોને પ્રકાશિત કરવામાં આવે છે પરંતુ હંમેશા કાયદાકીય પરામર્શમાં વસ્તુઓ લખવાનું ધ્યાનમાં લેવું .. અને તે એક દેશભક્તિના વિચાર તરીકે મારો વ્યક્તિગત અભિપ્રાય છે... વિશ્વના તમામ દેશો માટે આ એક વિચિત્ર સત્ય છે..

જય ગુરુદેવ દત્તાત્રેય
જય હિન્દ
જીગારામ જયગીષ્ય જીગર છે
જીગર ગૌરાંગભાઈ મહેતા

पाकिस्तान और चीन का हिसाबी खाता

पाकिस्तान चीन की मुख्य मुख्य घटनाएँ की तवारिख विवरण

सन्1950 - पीपुल्स रिपब्लिक चाइना को मान्यता प्रदान करने वाला प्रथम मुस्लिम देश एवं तीसरा गैर-कम्युनिस्ट देश का स्थान पाकिस्तान को प्राप्त हुआ। 

1951– वीजिंग व कराची के मध्य कूटनीतिक संबंध स्थापित हुए।

1963 - पाकिस्तान-चीन सीमा विवाद समाप्त एवं चीन के लिए पाकिस्तान ने ट्रांस कराकोरम हाईवे खोला।

1970 - पाकिस्तान ने सन् 1972 में निक्सन की यात्रा चीन में कराने हेतु मदद की।

1978 – कराकोरम हाईवे उत्तरी पाकिस्तान में पर्वत श्रृंखला को पश्चिमी चीन से जोड़ता है, जिसे अधिकारिक रूप से खोल दिया गया। 

1980 – चीन तथा अमेरिका ने पाकिस्तान के माध्यम से अफगानिस्तान की सहायता की जिससे अफगानिस्तान गुरिल्ला रूस सेना से लड़ने में सफल हुए।  

1986 — चीन व पाकिस्तान ने न्यूक्लियर कोऑपरेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। 

1996 – चीन राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने पाकिस्तान की सद्भावना यात्रा की।

1999 - पाकिस्तान पंजाब प्रांत में चीन की मदद से 300 मेगावाट न्यूक्लियर पावर प्लांट बनकर तैयार हुआ।

2001 – चीन-पाकिस्तान के सहयोग से टैंक एम. बी. टी. 2000 अलखालिद एम. बी. टी. तैयार हुआ।

2002 - ग्वादर सीपोर्ट की बिल्डिंग बनने का काम शुरू हुआ। इसमें चीन प्रथम खर्च करने वाला देश था।

2003 – पाकिस्तान तथा चीन ने लाहौर में मुलतान रोड पर भवन निर्माण कार्य हेतु 110 मिलियन डॉलर का ठेका देने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

2007 - चीन-पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से मल्टीरोल फाइटर एयर क्राफ्ट-JF-17 बनाने पर अनुबंध किया।  -

2008 – चीन-पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।

2008 - पाकिस्तान तथा चीन ने कराकोरम हाईवे रेलवे लाइन बिछाने तथा चीन रेलवे नेटवर्क को ग्वादर पोर्ट से जोड़ने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 

2008 - एफ-22 पी. पनडुब्बी पाकिस्तान जलसेना में तैनात की गई। 

2009 - आई. एस. आई. ने सैकड़ों संदिग्ध Uyghur आतंकवादियों को पाकिस्तान में शरण लेते समय गिरफ्तार किया। 
(हालाकी जून जुलाई २०२३ में चिनमे उइगर मुसलमान आवाज उठाता नजर आता ही है और चीन isi के एक बंदे को Veto पावर से आंतर्र राष्ट्रीय आतंक वादी जाहिर करने से रोकता हे!!??)

2010 - पाकिस्तान तथा चीन ने आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त रूप से ड्रिल की।

2010- पाकिस्तान में बाढ़ राहत कोष में चीन ने 260 मिलियन डॉलर का दान कर सहायता प्रदान की तथा बचाव कार्य हेतु 4 हेलीकॉप्टर भेजे।

2010 - वेन जिया वाओ ने पाकिस्तान की यात्रा की तथा 30 विलियन डॉलर की सहायता पर हस्ताक्षर किए। 

2011 - पाकिस्तान ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल एस. डी.-10 चीन से प्राप्त की।


2013 - ग्वादर पोर्ट का प्रबंधन चाइनीज आवर सीज पोर्ट को सौंपा गया। इससे पूर्व सिंगापुर PSA इंटरनेशनल की देख-रेख में चल रहा था। यह भारत के लिए एक बड़ा मुद्दा था।

2013 - चीन के प्रधानमंत्री लीकियांग ने पाकिस्तान का दौरा किया। चीन पाकिस्तान के मध्य 12 माह में 12 बिलियन डॉलर सन् 2012 में खर्च किया गया।

2013 - 5 जुलाई, 2013 को पाकिस्तान और चीन ने पाक-चीन इकोनॉमिक - कोरिडोर को स्वीकृति प्रदान की जो पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट को चीन के उत्तर-पश्चिम में Xinjian gin को जोड़ती है। 18 बिलियन डॉलर का खर्च 200 कि. मी. लम्बी टनल बनाने का खर्च शामिल था।

2013- 24 दिसम्बर, 2013 चीन ने 6.5 विलियन डॉलर की अनुमति कराची में मेजर न्यूक्लीयर पॉवर प्रोजेक्ट बनाने हेतु स्वीकृत की। इस योजना में दो रिएक्टर लगाने की योजना है, जिनसे 1100 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रत्येक से होना है। 

2014 - चीन प्रधानमंत्री ने 31.5 बिलियन डॉलर पाकिस्तान में ऊर्जा उत्पादन करने के लिए देने की घोषणा की, इस राशि से ही ग्वादर पोर्ट का विस्तार होना है। 15 से 20 विलियन डॉलर लाहौर कराची मोटर के एनर्जी सेक्टर, 6 कोल प्रोजेक्ट पर खर्च होना है। पाक सेना ने बलूचिस्तान की सुरक्षा चीन सेना को सौंपी। 

2014 - 20 मई, 2014 को पाक-चीन सरकार ने लाहौर मेट्रो ट्रेन चलाने हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यह 27.1 कि. मी. लम्बा ट्रैक है जिसका नाम orange line रखा गया जिसके निर्माण में 1.27 विलियन डॉलर का खर्चा आएगा।

2014 - 8 नवम्बर, 2014 पाकिस्तान व चीन ने 19 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए जो चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर से संबंधित थे। चीन ने इन प्रोजेक्टों पर 42 विलियन डॉलर खर्च करने की घोषणा की।

2015 - 20 अप्रैल, 2015 चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी पत्नी के साथ व्यापारी वर्ग एवं अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल लेकर पाकिस्तान का दौरा किया। 9 वर्ष के बाद चीनी राष्ट्रपति की पहली यात्रा थी। शी ने 51 एजेंडों पर हस्ताक्षर किए।


शी जिनपिंग ने 2014 में दक्षिण एशिया दौरे में भारत, श्रीलंका, मालदीव का दोरा किया। परंतु पाकिस्तान की उनकी यात्रा चीन को रद्द करनी पड़ी क्योंकि विपक्ष नेता पाकिस्तान इमरान खान द्वारा आंदोलन चलाकर पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर रखी थी। क्योंकि उनका कहना था कि नवाज शरीफ ने 2013 के आम चुनाव मैं धांधलेबाजी की है, इसकी जांच होनी चाहिए। फरवरी 2015 में शी जिनपिंग के कुछ रिपोर्टर 'पाकिस्तान डे' के अवसर पर पाकिस्तान पहुंचे। दूसरी तरफ बराक ओबामा राष्ट्रपति अमेरिका भारत में गणतंत्र दिवस की परेड में उपस्थित हुए। पाकिस्तान ने 'पाकिस्तान डे' परेड का आयोजन 7 वर्ष बाद किया था। इससे पूर्व 2008 में हुई थी। मार्च 2015 में पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने घोषणा की कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग 'पाकिस्तान डे परेड' पर उपस्थित नहीं होंगे। परंतु वे कुछ माह बाद पाकिस्तान की यात्रा अवश्य करेंगे। चीन विदेशमंत्री वांग यी ने इस समाचार की पुष्टि की।

पाकिस्तान व चीन के मध्य होने वाले अनुबंध पर दोनों देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए-

• पाक-चीन के मध्य आर्थिक एवं तकनीकी सहकारी अनुबंध । 
• डी. टी. एम. वी. की प्रोजेक्ट प्रदर्शन पर दोनों ओर से दिए गए संक्षिप्त विवरण के अध्ययन के लिए अदला-बदली।
• नशा विरोधी सामान की जानकारी की अदला-बदली की सुविधा प्रदान करना। • कानूनी क्रियान्वित साधन की सुविधा की जानकारी की अदला-बदली करना।
• ग्वादर अस्पताल के सम्भव अध्ययन की जानकारी की अदला-बदली करना।
•चीन के कॉमर्स मंत्रालय तथा पाकिस्तान के फाइनेंस एवं आर्थिक मामले मंत्रालय के बीच कराकोरम हाई-वे (Havelian से Thakot) के द्वितीय चरण के उच्चीकरण के लिए चीन सरकार द्वारा रियायत अनुदान की सुविधा प्रदान करना।
• ग्वादर पोर्ट पूर्वी खाड़ी एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के लिए चीन के कॉमर्स मंत्रालय तथा पाकिस्तान वित्त मंत्रालय के मध्य चीन सरकार द्वारा रियायती अनुदान की सुविधा प्रदान करना।
• ग्वादर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए चीन सरकार द्वारा रियायती अनुदान की सुविधा पाक वित्त मंत्रालय एवं चीन कॉमर्स मंत्रालय के मध्य प्रदान करना। 
• बैंक सेवा का अधिकारिक विवरण व्यापार सेवा में अनुबंध किया।
• चीन के नेशनल डवलपमेंट एंड रिफोर्म मंत्रालय तथा पाकिस्तान वित्त मंत्रालय के मध्य जलवायु परिवर्तन समस्या के समाधान हेतु अनुबंध ।
•बड़ी संचार ढाँचागत प्रोजेक्ट पर सहकारी अनुबंध पर हस्ताक्षर । 
• चीन की एन. डी. आर. सी. तथा पाकिस्तान की योजना विकास मंत्रालय के मध्य सहकारी स्तर पर काम करने का अनुबंध ।
• ग्वादर पोर्ट क्षेत्र में स्मारक पत्र की समझ (Mamorandum of under- standing) पर पाकिस्तान योजना, विकास एवं सुधार मंत्रालय तथा सेंट्रल कमेटी ऑफ कम्युनिस्ट पार्टी चीन के मध्य प्रो-बोनी प्रोजेक्ट अनुबंध पर हस्ताक्षर ।
• चीन-पाकिस्तान संयुक्त कंपास बायो-टेक लेबोरेट्री की स्थापना पर चीन की विज्ञान एवं तकनीकी तथा पाकिस्तान की विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के मध्य स्मारक पत्र की समझ पर अनुबंध ।
• चीन की नेशनल रेलवे प्रबंधन तथा पाकिस्तान रेल मंत्रालय के मध्य संयुक्त रूप से MLI तथा पाकिस्तान रेलवे के हेवेलियन ड्राई पोर्ट के सम्भव अध्ययन पर अनुबंध ।
• चीन-पाकिस्तान संयुक्त मेराइन रिसर्च सेंटर की स्थापना पर अधिकारिक विवरण पर चीन के स्टेट ओसिएनिक प्रबंधन तथा पाकिस्तान के साइंस टेक्नोलोजी मंत्रालय के मध्य अनुबंध ।
• चीन की स्टेट स्टेटमेंट प्रेस एडमिनिस्ट्रेशन, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म और टेलीविजन तथा पाकिस्तान सूचना प्रसारण एवं नेशनल हेरिटेज के मध्य समझ के स्मारक पत्र पर सहकारी अनुबंध ।
• चीन सेंट्रल टेलीविजन तथा पी. टी. वी. एवं पाकिस्तान टेलीविजन फाउंडेशन प्रसारण सी. सी. टी. वी., न्यूज पर त्रिपार्टी अनुबंध । 
•Chengdn शहर सियाचिन प्रांत (PRC) तथा लाहौर शहर के बीच सिस्टर सिटी संबंध की स्थापना पर अधिकारिक विवरण पर अनुबंध । 
• कारा में सिटी, Xianjain Ugur (चीन का स्वायत्त क्षेत्र) तथा ग्वादर सिटी बलोचिस्तान (पाकिस्तान के मध्य सिस्टर सिटी) संबंध की स्थापना के अधिकारिक विवरण पर अनुबंध ।
• एन. इ. ए. तथा Mo PN Ron ग्वादर नवाबशाह एल. एन. जी. टर्मिनल तथा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के फ्रेमवर्क पर अनुबंध ।

Orange line पर व्यापारिक ठेके पर अनुबंध ।

• हेवेलियन से टाकोट KKH उच्चीकरण चरण-द्वितीय, KLM ग्वादर पूर्वी खाड़ी एक्सप्रेस-वे, ग्वादर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना पर तारबंदी समझ की स्मारक पत्र पर अनुबंध ।
• लाहौर Orange line मेट्रो ट्रेन की धन व्यवस्था पर अनुबंध ।
• 870 मेगावाट हाइड्रो इलेक्ट्रिक सुकी किनारी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट तथा चीन के एक्जिम बैंक, चीन के इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक तथा S.K.. Hydro लिमिटिड के मध्य धन व्यवस्था का अनुबंध ।
•चीन के एक्जिम बैंक तथा पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कम्पनी (प्राइवेट) के मध्य सहकारी स्तर पर वित्त व्यवस्था का अनुबंध । 
• 720 मेगावाट करोट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट तथा चीन डवलपमेंट बैंक कॉरपोरेशन, चीन के एक्जिम बैंक तथा करोट पावर कम्पनी (प्राइवेट) के मध्य फ्रेमवर्क सुविधा पर अनुबंध । 
•Zoenergy 9x100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट पंजाब तथा चीन डवलपमेंट बैंक कॉरपोरेशन, चीन का एक्जिम बैंक तथा Zoenergy कम्पनी लिमिटिड के मध्य टर्म सीट सुविधा पर अनुबंध । 
• झिमपीर विंड पावर प्रोजेक्ट तथा UEP विंड पावर (प्राइवेट) उधार लेने वाला तथा चीन डवलपमेंट बैंक कॉरपोरेशन उधार देने वालों के मध्य अनुबंध । 
• सिंघ एग्रो कोल माइनिंग कम्पनी-थार ब्लोक II 3.8 Mt/9 माइनिंग प्रोजेक्ट, सिंध प्रांत पाकिस्तान के लिए चीन डवलपमेंट बैंक कॉरपोरेशन शर्त तथा स्थिति के आधार पर व्यवस्था करने के संबंध में अनुबंध ।
• Engro पावरजन थार (प्राइवेट) लिमिटिड, सिंध प्रांत पाकिस्तान के लिए थार ब्लोक II 2x330 मेगावाट कोलफायर पावर प्रोजेक्ट की व्यवस्था चीन डवलपमेंट बैंक कॉरपोरेशन द्वारा शर्त तथा स्थिति के आधार पर अनुबंध 
• चीन-पाकिस्तान इकनोमिक कोरिडोर (CPEC) के लिए सहकारी स्तर पर चीन डवलपमेंट कारपोरेशन तथा एच. बी. एल. द्वारा धन की व्यवस्था उपलब्ध कराना।
• WAPDA तथा CTG के मध्य सम्मान सहित समझ का विवरण तैयार करना ।
• PPIB, CTG तथा सिल्क रोड फंड प्राइवेट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से सुविधा प्राप्त करना, दाऊद विंड पावर प्रोजेक्ट ICBC तथा PCC चीन तथा HDPPL के मध्य अनुबंध । 
• चीन इनवेस्टमेंट तथा इंडस्ट्रियल पार्क डवलपमेंट (पाकिस्तान) के मध्य ICBC तथा HBL को वित्तीय सहायता प्रदान करना । 
• थार ब्लौक I तथा ICBC, SSRL के मध्य वित्तीय सुविधा का पत्र तैयार करना।
• पाकिस्तान के पंजाब प्रांत तथा चीन Huaneng Group के मध्य Energy Strategic कॉरपोरेशन फ्रेम वर्क पर अनुबंध । 
• सी. पी. ई. सी. एनर्जी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन के मध्य तथा जल एवं ऊर्जा मंत्रालय तथा चीन निर्यात एवं क्रेडिट इंसोरेंस कॉरपोरेशन ( SINOSURE) फ्रेम वर्क पर अनुबंध |
• चीन सिंध रिसोर्सिस (प्राइवेट) लिमिटिड तथा शंघाई इलेक्ट्रिक ग्रुप थार कोल फील्ड ब्लौक 1, कोल पावर प्रोजेक्ट पाकिस्तान के मध्य सहकारिता अनुबंध।
• मतियारी लाहौर तथा मतियारी (पोर्ट कासिम) फैसलाबाद ट्रांसमिशन एवं ट्रांस फोरमेशन प्रोजेक्ट तथा नेशनल ट्रांसमिशन डिस्ट्रीव्यूसन कम्पनी (NTDC) तथा चीन नेशनल ग्रिड के मध्य सहकारी अनुबंध ।
• पोर्ट कासिम कोल फायर पावर प्लांट तथा पावर चीन एवं Gop के मध्य अनुबंध।
• शाहीवाल कोल फायर्ड पावर प्लांट प्रोजेक्ट तथा इंडस्ट्रियल एवं कॉमर्शियल बैंक चीन लिमिटिड, Huaneng इलेक्ट्रीसिटी लिमिटिड तथा Shandong Ruyi Group के मध्य सुविधा अनुबंध ।
• Hubco कोल फायर्ड पावर प्लांट पर सहकारी अनुबंध।

रिफ्रेंस श्री आर पी सिंह की पुस्तक पाक चीन संबध और भारत 

अभी तो पाकिस्तान बड़ा कर्ज दार हो चुका ही है। UN के पास वाले लोग ने उसे ग्रे लिस्ट में डाला ही है। ओर भारत अपने सांस्कृतिक संबंधों से आगे बढ़ने की बात पड़ोसी देशों के साथ सोचता नही करता भी है।

जय हिंद 


Friday 14 July 2023

Delhi

Delhi incidents about rain and floods are unique...  
•Mountain made land sliding  
•Found Earthquake due to Utkhanan in several places surrounding zones  
•Earth INNER platonic plates moved odds ways  
•last two consecutive years Bangal bay and now khmbhat bay faced heavy ufaan...  
Now on top of most.. those areas inner gutters are not clean and observed by officials..  
Maybe the whole Delhi and surrounding areas push lower sides and henceforth only these problems arising..  
But Really if any govt said that 7000 crore budget funds given to that criteria then automatically the question arises as where are those money gone?  
Jay Gurudev Dattatreya  
Jay HIND