Showing posts with label Meaning of न्यास. Show all posts
Showing posts with label Meaning of न्यास. Show all posts

Friday, 14 December 2018

Meaning of न्यास

हिंदी मे अर्थ

Meaning of न्यास in Hindi

न्यस्त कोई चीज कहीं जमा या बैठाकर रखना।
स्थापित करनाचीजें चुन या सजाकर यथा स्थान रखना।
किसी चीज के कहीं रखे जाने के फलस्वरूप उस स्थान पर बननेवाला चिह्न या निशान।
वह द्रव्य या धन जो किसी के पास धरोहर के रूप में रखा जाय।अमानतथातीधरोहरकोई चीज किसी को देना या सौंपना।
अर्पणभेंटअंकित या चित्रित करना।
सामने लाकर उपस्थित करना या रखना।छोड़नात्यागनापूजन, वंदन आदि में धार्मिक विधि के अनुसार भिन्न भिन्न देवताओं का ध्यान करते हुए इस प्रकार अपने शरीर के भिन्न भिन्न अंगों का स्पर्श करना कि मानों उन अंगों में देवता स्थापित किये जा रहे हों।
१॰ रोगी का रोग आदि शांत करने के लिए मंत्र पढ़ते हुए उक्त प्रकार से रोगी के भिन्न भिन्न अंगों पर हाथ रखना या उन्हें स्पर्श करना।
1चढ़ा हुआ स्वर उतारना या मंद करना।
1संन्यास।
आज कल किसी विशिष्ट कार्य के लिए अलग किया या निकाला हुआ वह धन या संपत्ति जो कुछ विश्वस्त व्यक्तियो��� को इस दृष्टि से सौंपी गई हो कि वे दाता की इच्छानुसार उसका उचित उपयोग और व्यवस्था करेंगे।